भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में एससी, एसटी (SC-ST ) आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा और यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण का काम करेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) ने उपचुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए सामान्य वर्ग को साधने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा का राशन हर वर्ग के आदमी को मिलेगा, चाहे वो सामान्य हो या अन्य। यह बात सतना के शिवराजपुर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
बता दें कि शिवराज सरकार ने हाल ही में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को एक्टिव किया है और शिव कुमार चौबे को इसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार अब आयोग में बाकी सदस्यों की भी नियुक्ति करेगी और इस आयोग को पहले से ज्यादा अधिकार भी दिए जा सकते हैं। ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण की सियासत के बीच सामान्य वर्ग को साधने के लिए सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया था। आयोग के गठन के बाद इसने सामान्य निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए कई अनुशंसाएं की थी जिसमें सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति देने, उनके बेहतर शिक्षा के लिए छात्रावासों के निर्माण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने जैसी अनुशंसा शामिल थी।
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) खुले। सेंसेक्स (Sensex) 145.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,159.74 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी (Nifty) 46.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,322.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। शेयर […]
गुवाहाटी। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) ने रविवार को असम विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम प्रचार अभियान (Final campaign of final phase of Assam assembly election) के दिन अभयापुरी, हाउली, चेंगा और जालुकबारी में जनसभाओं को संबोधित किया। भाजपा के कद्दावर मंत्री तथा नेडा के संयोजक डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के समर्थन […]
भोपाल । मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने नए साल में सरकारी कामकाज (government work) में कसावट लाने के लिए समीक्षा (Review) शुरू कर दी है। आज नौ विभागों की समीक्षा (review of departments) की जिनमें जनता से जुड़े गृह विभाग (home department) को लेकर सख्त तेवर दिखाए और कहा […]
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले के मामले में दंडित वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) का सामना करना पड़ सकता है। भूषण ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री में अवमानना मामले में दंड के रूप में एक रुपया जमा करा दिया है। 3 सितंबर को हुई बैठक […]