जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

अब मप्र में SC-ST आयोग की तर्ज पर बनेगा सामान्य वर्ग आयोग

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में एससी, एसटी (SC-ST ) आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा और यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण का काम करेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) ने उपचुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए सामान्य वर्ग को साधने के लिए किया है। उन्‍होंने कहा कि गरीबी रेखा का राशन हर वर्ग के आदमी को मिलेगा, चाहे वो सामान्य हो या अन्य। यह बात सतना के शिवराजपुर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।



बता दें कि शिवराज सरकार ने हाल ही में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को एक्टिव किया है और शिव कुमार चौबे को इसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार अब आयोग में बाकी सदस्यों की भी नियुक्ति करेगी और इस आयोग को पहले से ज्यादा अधिकार भी दिए जा सकते हैं। ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण की सियासत के बीच सामान्य वर्ग को साधने के लिए सरकार का ये बड़ा ऐलान माना जा रहा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया था। आयोग के गठन के बाद इसने सामान्य निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए कई अनुशंसाएं की थी जिसमें सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति देने, उनके बेहतर शिक्षा के लिए छात्रावासों के निर्माण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने जैसी अनुशंसा शामिल थी।

Share:

Next Post

Share Market : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच खुला बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

Mon Sep 13 , 2021
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) खुले। सेंसेक्स (Sensex) 145.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,159.74 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी (Nifty) 46.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,322.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। शेयर […]