भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

खुशखबरी: अब पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, बोर्ड ने बढ़ाई तारीख

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) की तरफ से पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 तक रखी थी। इसे बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दिया गया है। इससे परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा।


मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी और ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 की भर्ती आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से दी गई है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से पटवारी (Patwari) एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2023 तक रखी थी। इसे बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दिया गया है। इससे परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा। बता दें कर्मचारी चयन बोर्ड पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म ले रहा है। इसमें 6755 पद पटवारी की है। इन पदों की भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2033 से शुरू होगी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से परीक्षा आवेदन फॉर्म की तारीख बढ़ाने की जानकारी अपने आधिकारी ट्वीट कर दी गई। उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के लिए Peb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

Share:

Next Post

MP में बढ़ा भ्रष्टाचार, बीते साल प्रदेश में दर्ज हुए 279 भ्रष्ट केस, 252 अधिकारी-कर्मचारी रंगेहाथ पकड़ाए

Fri Jan 20 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार के ग्राफ में इजाफा हुआ है। इसका खुलासा विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन (Lokayukta Organization) की सालाना रिपोर्ट में हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश में 2022 में 279 भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें 252 को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। […]