img-fluid

मोदी सरकार ने 20 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन राज्यों को दी नि:शुल्क, इतना हो चुका टीकाकरण

May 16, 2021

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण हर रोज लाखों लोग देश में संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी कोरोना के कारण जा रही है. इस बीच देश में कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा है कि 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में दी गई है.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘भारत सरकार (‘Indian government) के जरिए अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक (20,28,09,250) वैक्सीन डोज मुफ्त दी गई है. 1.84 करोड़ से अधिक (1,84,41,478) वैक्सीन डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं. इसके अलावा अगले 3 दिनों में उन्हें लगभग 51 लाख डोज मिल जाएगी.’

 

बता दें कि जनवरी के महीने से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. देश में अब तक 18.2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं 4.1 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अब तक दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.

देश में कितने कोरोना के मरीज?
वहीं देश में अब तक 2.46 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं 2.7 लाख लोगों की कोरोना कारण जान भी जा चुकी है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 36 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Share:

  • बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर क्रिकेट आस्ट्रेलिया का बड़ा बयान, कही ये बात

    Sun May 16 , 2021
      सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि 2018 बॉल टेम्परिंग (Ball tempering) मामले को लेकर अगर किसी के पास कोई नई जानकारी हो तो वह आगे आकर बताएं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट (Bann bancroft) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि दक्षिण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved