अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने बेट-द्वारका में सरकारी जमीन पर स्थित दरगाहों और मस्जिदों के ढहाए जाने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट द्वारा इन याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद बेट-द्वारका में फिर से दरगाहों और मस्जिदों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि बेट-द्वारका में पिछले कुछ महीनों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बनाई गईं इमारतों पर लगातार बुलडोजर चल रहे हैं। अब तक सरकार ने काफी बड़े इलाके को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है।
देवभूमि द्वारका में स्थित बेट द्वारका में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को रोकने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं। इन याचिकाओं में प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर स्थित दरगाहों और मस्जिदों को ढहाए जाने को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसके बाद बेट द्वारका में सरकारी जमीन पर स्थित मस्जिदों और दरगाहों पर एक बार फिर बुलडोजर चलने लगे। इन इमारतों पर बुलडोजर चलने के वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें नजर आ रहा है कि किस तरह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved