
गुरुग्राम । गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर सेक्टर छह में भीषण आग (fire) से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन दर्जन दमकल गाड़ियां लगी हुईं हैं। आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी घायल का इलाज चल रहा है।
मानेसर के सेक्टर 6 (Manesar Sector-6) में रात को करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियों में खाना बनाते समय आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 1 घंटे में ही आग करीब 50 एकड़ में बनी हजारों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां अभी भी लगी हैं।
दमकल अधिकारियों के अनुसार रात को आई तेज आंधी के दौरान इन झुग्गियों में आग लगी। आग की घटना खुले में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी। इस भीषण आग के कारण चारों ओर चीख पुकार मच गई। झुग्गियों में लगे सिलेंडरों में रुक रुक के ब्लास्ट होते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved