
भोपाल। पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड (cold) की चपेट में आए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से थोड़ी राहत (relief) मिल सकती है। इंदौर (Indore) में आज मौसम मेहरबान है। सुबह से धूप (sunshine) निकल रही है। अब भी कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। ग्वालियर (Gwalior) 4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं दतिया (Datia) में 6, धार (Dhar) में 6.1, गुना (Guna) में 6.6, रायसेन में 6.5, शाजापुर में 7.1, रतलाम (Ratlam) में 7.2 डिग्री तापमान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved