भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश में 14 से फिर शुरू होगा ओला-बारिश का दौर

  • गेहूं, चना, सरसों की फसलों को खतरा

भोपाल। प्रदेश में मार्च के शुरूआत से ही बारिश का दौर रहा। कई जिलों में बारिश से गेंहू, चना और सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन अगले हफ्ते फिर से मौसम बदल सकता है। जिसके तहत 14 से 20 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है। जिससे गेहूं, चना एवं सरसों की फलसों को नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 13 मार्च से एक्टिव हो जाएगा। भोपाल में इसका असर 14 मार्च से बादल और बारिश के साथ दिखाई देने लगेगा।


नॉर्थ वेस्ट सर्कुलेशन बनने से 14 से 20 मार्च तक भोपाल में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं, क्योंकि नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स अभी तक की स्थिति में स्ट्रॉन्ग बना हुआ है। इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। पांडे ने बताया कि शुक्रवार को हल्के बादल रह सकते हैं और शाम तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। शुक्रवार से लेकर 13 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास, जबकि रात का पारा 15-16 डिग्री बना रहेगा। गुरुवार को दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री कम 29.9 डिग्री रहा। रात का पारा सामान्य से दो डिग्री कम 14.9 डिग्री रहा। इधर मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।

 

Share:

Next Post

तीन दोस्तों ने किस्सागोई अंदाज़ में शुरु किया स्टोरी टेलिंग डिजीटल न्यूज़ चैनल

Fri Mar 10 , 2023
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं। यहां जिन तीन दोस्तों की एक तस्वीर आप देख रहे हैं, वो मीडिया में रिवायती लीक से हट के कुछ करने की हसरत लिए अपने मकसद की जानिब बढ़ रहे हैं। ये तीनों नोजवान सहाफी (पत्रकार) माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से सहाफत की […]