भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बोरवन पार्क में बनेगा हरिलोक सुखधाम वाचनालय

संतनगर। उपनगर के पंडित दीनदयाल बोरवन पार्क में हुज़ूर क्षेत्र विधायक व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा हरिलोक सुखधाम वाचनालयज्ज्का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से संत नगर वासियों को एक लाइब्रेरी की आवश्यकता थी, जिसकी कमी यह वाचनालय पूरी करेगा। सेवा मंडली के संस्थापक लोकूमल आसवानी ने विकास कार्यो हेतु दिए अनुदान के लिए विधायक का आभार माना और बताया कि नगर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह वाचनालय बहुत उपयोगी साबित होगा जहां पर लौकिक ज्ञान के साथ अध्यात्म ज्ञान देने वाली पुस्तको का समावेश रहेगा। बोरवन क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी विधायक के कार्यो को ऐतिहासिक बताते हुए कहां कि 60 लाख के विकास कार्य जहां सम्पन्न हो रहे है, वही 50 लाख के विकास कार्यों की घोषणा करना, हमारे लिए प्रसन्ता की खबर है। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी पोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, भाजपा नेता कमल वीधानी चंदू इसरानी किशोर आहूजा, शेटी चंदनानी, सुनील दादलानी, हरीश बिनवानी, अमित कुन्दनानी, वनरक्षक दीपक जैन, नीलकंठ वाधवानी, रवि नारायण सतानी, दिनेश सोनी, राहुल डेटानी आदि उपस्थित थे।

गेट नंबर 2 सेट में बनेगा वाचनालय
पंडित दीनदयाल पार्क में गेट नंबर 2 पर शिर्डी लगाकर वाचनालय बनाया जाएगा यह वाचनालय सेवा मंडली द्वारा बनाया जाएगा तथा संचालन बोरवन क्लब करेगा। वाचनालय में दैनिक समाचार पत्र आदि रखे जाएंगे।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ सहित आतंकी संगठन जैश के तीन मददगार गिरफ्तार

Sun Dec 27 , 2020
बड़गाम । बड़गाम जिला के चदूरा इलाके से पुलिस ने रविवार को पिछले दो महीनों से फरार जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ सहित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। रविवार को बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर सेना की 53वीं बटालियन, […]