• img-fluid

    भाजपा से टिकट न मिलने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने

  • September 05, 2024


    चंडीगढ़ । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह (Haryana Cabinet Minister Ranjit Singh) ने भाजपा से टिकट न मिलने पर (After not getting ticket from BJP) अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Resigned from his Post) । रणजीत सिंह ने टिकट न मिलने के कारण नाराजगी जताई है और रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।


    रणजीत सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रणजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि वह हर हाल में रानियां विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। रणजीत सिंह ने आगामी चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो करने की योजना बनाई है। उनका यह कदम उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर स्पष्टता दर्शाता है और चुनावी मैदान में उनकी सक्रियता को भी दर्शाता है।

    आपको बता दें कि रणजीत सिंह पहले निर्दलीय विधायक थे। फिर बीजेपी को समर्थन देकर मंत्री बन गए। इसके बाद बीजेपी ने रणजीत सिंह चौटाला को पार्टी में शामिल कर हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़वाया, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा।

    दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले,रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा,सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल,हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी,हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा।

    Share:

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी

    Thu Sep 5 , 2024
    चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में (In Haryana Assembly Elections) टिकट न मिलने से नाराज (Angered by not getting Ticket) भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी (BJP MLA Laxman Napa left the Party) । भाजपा ने रतिया विधानसभा से मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया । इसके बाद रतिया विधायक लक्ष्मण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved