img-fluid

युवाओं साथ विश्वासघात कर रही है हरियाणा की भाजपा सरकार – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

June 22, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार (Haryana’s BJP Government) युवाओं साथ विश्वासघात कर रही है (Is betraying the Youth) । पहले भर्ती निकालो, नौकरी दो, फिर भर्ती रद्द कर दो यही खेल तो भाजपा सरकार खेलती आ रही है। अब सरकार कह रही है कि वह ग्रुप-डी में सिलेक्टेड युवाओं को पोस्टिंग देने जा रही है। सरकार ने विभागों से खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है।


मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप-डी में भर्ती हुए युवकों को जल्द पोस्टिंग देने का दावा प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है, विभागों से पूछा है कि उनके यहां ग्रुप डी से जुड़े कितने पद खाली हैं, जिसमें साल 2023 में हुई ग्रुप डी भर्ती वाले युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। जिन्हें सरकार ने अभी तक जॉइनिंग नहीं दी थी। इसके अलावा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) से भी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि सैनी सरकार के पिछले कार्यकाल के अंतिम समय यह घोषणा की थी और ग्रुप सी और डी के 24 हजार पदों पर भर्ती की गई थी। सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप-डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा है। मगर, अभी तक आयोग ने यह रिजल्ट नहीं निकाला।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एचकेआरएन के तहत युवाओं को नौकरी पर तो रखा गया है पर अधिकतर की नौकरी पर छंटनी की तलवार लटकी रहती है, क्योंकि जिन्हें जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई है उनकी संख्या कम है। प्रदेश में एक लाख से अधिक पद खाली पड़े है ऐसे में सबसे पहले एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को ही नियमित किया जाए और जितने भी पद खाली है उन पर नियुक्तियां की जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि नौकरियां योग्यता के आधार पर ही दी जाए, क्योंकि एचएसएससी पहले ही सरकार की पारदर्शिता और बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी के दावों की हवा निकाल चुकी है कि आयोग किस प्रकार नौकरियों का सौदा करता था। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ कम होने के बजाए बढ़ रहा है, भाजपा सरकार हर बात को बढ़ा चढ़ाकर बताती है।

Share:

  • ईरान-इजराइल युद्ध बढ़ा तो भारत को होगा तगड़ा नुकसान, महंगी होंगी ये चीजें

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली: ईरान और इज़राइल (Iran and Israel) के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह युद्ध और गहराया, तो इसका सबसे बड़ा प्रभाव भारत के पश्चिम एशिया के देशों (countries of west asia) से व्यापार पर पड़ेगा. इसमें ईरान, इराक, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved