उज्जैन। शहर में हैल्दी सीजन चल रहा है। इस समय जहां डॉक्टर्स के चैम्बर्स खाली पड़े हैं, वहीं मेडिकल स्टोर्स पर भी दवाईयों की मारामारी नहीं है। खरीदी बिक्री पर खासा असर पड़ा है। डॉक्टर्स के अनुसार यह सीजन हर वर्ष हैल्दी होता है। कोरोना के चलते शंकाओं के बीच सर्दी बिती, लेकिन अब सबकुछ ठीकठाक हो गया है। आने वाले दिनों को लेकर भी शंका-कुशंका से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब शहर की 75 प्रतिशत जनता हैल्दी हो गई है तथा कोरोना से लडऩे में कामयाब रही है।
डॉ.सोनानिया एवं डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर अब शहर एवं जिले की लगभग 75 प्रतिशत जनता घोषित, अघोषित रूप से निश्चिंत है और अपने शरीर को प्रतिरोधी बना चुकी है। शेष वे लोग हैं जो बुजूर्ग हैं या कई अन्य बिमारियों से ग्रस्त है। ऐसे लोगों का स्वास्थ्य भी इन दिनों ठीक ही है।
सीटी स्केन की संख्या में आई तेजी से कमी
हैल्दी सीजन के चलते इस समय शहर के पैथॉलाजी लेबों एवं एक्स रे क्लिनिकों पर इस समय सीटी स्केन न के बराबर हो रहे हैं। एक समय ऐसा था जब कोरोना के भय से फेफड़ों में जरा भी संक्रमण पाया जाता, डॉक्टर्स तुरंत सिटी स्केन लिख देते थे। अब इस प्रकार के मामलों में भी कमी आई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved