
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हो रही है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम आतंकियों से मुकाबला कर रही है. सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल की टीम इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक, आज तड़के करीब तीन बजे सुरक्षाबल कुलगाम के घर में पहुंचे थे, जहां उन्हें आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों के पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस समय भी दोनों के बीच गोलीबारी हो रही है. हालांकि अभी किसी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved