बड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती


नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक देश में लगभग 21 लाख मामले आ चुके हैं जबकि 42 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस की चपेट में केंद्रीय मंत्री भी आने लगे हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्र सरकार के 2 मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों के संक्रमण की जानकारी शनिवार 8 अगस्त को मिली.

केंद्रीय सरकार में भारी उद्योग और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित हो गए. मेघवाल ने शनिवार को खुद इस बारे में जानकारी दी कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था. मेघवाल ने ट्वीट कर बताया, “कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे.”

वहीं मेघवाल के अलावा केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी संक्रमण के शिकार हो गए हैं. चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई और वो संक्रमित पाए गए. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की.

अपने ट्वीट में चौधरी ने लिखा, “बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है. कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार.”

Share:

Next Post

उज्जैन जिले में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Sun Aug 9 , 2020
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 869 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 12 उज्जैन, नागदा में 1, घट्यिा में 1, बडऩगर में 3, तराना में 4, महिदपुर में 6 मरीज मिले है। जिले में 173 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना […]