बड़ी खबर राजनीति

Himanta Biswa Sarma ने असम के मुख्यमंत्री बनने के पीछे बताया Rahul Gandhi का हाथ, जानें ऐसा क्‍यों कहा

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री(Assam Chief Minister) हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष(Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने एक कार्यक्रम में कहा कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के शुक्रगुजार हैं। क्योंकि उनके मुख्यमंत्री बनने में कहीं न कहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी बड़ा योगदान है। हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई एक मीटिंग का जिक्र किया और दावा किया कि उनको (राहुल गांधी) नेताओं से बात करने के बजाए अपने कुत्तों के साथ खेलना अधिक पसंद हैं।
हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) बीजेपी(BJP) में आने से पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई मीटिंग का जिक्र करते हुए सरमा ने बताया कि उस दौरान असम विधान सभा चुनाव को लेकर एक बैठक थी। इसमें बीजेपी को हराने पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के और प्रमुख नेता थे। उन्होंने बताया कि पूरी मीटिंग के दौरान राहुल गांधी की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही थी। वह लगातार अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे। सरमा ने कहा कि बैठक के बाद उन्हें इस बात का पता चला कि उस कुत्ते का नाम ‘पीडी’ है।



सरमा ने बताया कि मीटिंग में वहां मौजूद नेताओं के लिए चाय-कॉफी मंगाई गई। इस दौरान राहुल गांधी के पास बैठा कुत्ता टेबल के पास गया और वहां रखी प्लेट से एक बिस्किट निकालकर खाने लगा। इसके बाद राहुल गांधी उनकी ओर देखकर हंसने लगे। सरमा ने बताया कि वह यह सोच रहे थे कि वो (राहुल गांधी) भला उन्हें देख कर क्यों ऐसा कर रहे हैं?”
सरमा ने बताया कि मीटिंग के दौरान वह चाय का कप लेकर इंतजार कर रहे थे कि राहुल गांधी कुत्ते की जूठी प्लेट के बदले दूसरी प्लेट मंगवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर उन्होंने देखा कि तरुण गोगोई और सीपी जोशी जैसे सीनियर नेता उसी प्लेट से बिस्किट उठा कर खा रहे थे। सरमा ने बताया कि चूंकि वह राहुल गांधी से हमेशा मिलने नहीं जाते थे। इस पर उन्हें अंदाजा हुआ कि यह सब नार्मल बात है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि इस वाकये के बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि राहुल गांधी की हर बैठक में ऐसा ही होता होगा। इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब बहुत हुआ, मैं ऐसे शख्स के साथ नहीं रह सकता। सरमा ने कहा कि मैं राहुली गांधी का धन्यवाद करता हूँ। क्योंकि मेरे मुख्यमंत्री बनने में कहीं न कहीं उस घटना का बड़ा रोल है।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल : अलपन बंदोपाध्याय बोले-जो ममता बनर्जी ने कहा, वो किया

Fri Jun 4 , 2021
कोलकाता। मोदी सरकार (Modi government) और ममता सरकार (Mamta Government) के बीच जारी तनातनी के बीच राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय (Former Chief Secretary of State Alapan Bandopadhyay) ने भारत सरकार(Indian Government) को नोटिस का जवाब (reply to notice) भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने […]