• img-fluid

    हिंडनबर्ग ने फिर किया अडानी ग्रुप पर हमला, कहा- ग्रुप के स्विस बैंक खाते फ्रीज

  • September 13, 2024

    नई दिल्ली। अमेरिका (America.) की शॉर्ट सेलर फर्म (Short seller firm) हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक बार फिर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर हमला बोला है। अब उसने स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी (Swiss media outlet Gotham City) की एक खबर का हवाला देते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) की जांच के हिस्से के रूप में स्विस अधिकारियों ने कई स्विस बैंक खातों (Swiss bank accounts) में $310 मिलियन यानी करीब 2600 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि फ्रीज कर दी है। हिंडनबर्ग ने यह आरोप 12 सितंबर, 2024 को एक्स पर एक पोस्ट में लगाया है। स्विस अधिकारी कथित तौर पर 2021 से अडानी समूह की मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जालसाजी जांच कर रहे हैं।


    आरोपों पर अडानी ग्रुप की सफाई
    इस पर अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने आरोपों को “निरर्थक, तर्कहीन और बेतुका” बताते हुए कहा, “अडानी समूह की स्विस कोर्ट की किसी भी कार्यवाही में कोई भागीदारी नहीं है, न ही हमारी कंपनी के किसी भी खाते को किसी भी प्राधिकरण द्वारा जब्त किया गया है। बयान में कहा गया है, “हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हमारे ग्रुप की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करने वाले एक ही समूह द्वारा एक और सुनियोजित और गंभीर प्रयास है।

    उन्होंने कहा, ‘कथित आदेश में भी स्विस अदालत ने न तो हमारे समूह की कंपनियों का जिक्र किया है और न ही हमें ऐसे किसी प्राधिकार या नियामक संस्था से स्पष्टीकरण या सूचना के लिए अनुरोध मिला है। हम दोहराते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पारदर्शी, पूरी तरह से खुलासा और सभी प्रासंगिक कानूनों के अनुरूप है।

    छह स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर
    हिंडनबर्ग ने खबर के हवाले से कहा कि अडानी का प्रतिनिधित्व करने वाले एक फ्रंटमैन ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स/मॉरीशस और बरमूडा में स्थित अपारदर्शी फंडों में निवेश किया, जिनमें से सभी के पास लगभग विशेष रूप से अडानी स्टॉक थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि छह स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर से अधिक का फ्रंटमैन रखा गया था, जो अब सभी फ्रीज हो गए हैं।

    Share:

    दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुईं स्मृति ईरानी, स्थानीय नेताओं में मची खलबली

    Fri Sep 13 , 2024
    नई दिल्ली। अमेठी (Amethi) की पूर्व सांसद (Former MP) और भाजपा नेता (BJP leader) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बीते कई दिनों से दिल्ली में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय हैं और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। वे पार्टी के सदस्यता अभियान (Party membership campaign) से जुड़े कार्यक्रमों में लगातार जा रही हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved