लाहोर। पाकिस्तान में सिंध (Sindh in Pakistan) के कोटरी में हिंदू लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट (Assault on Hindu boy) का मामला सामने आया है। बागरी समुदाय के युवक को स्थानीय ढाबे पर खाना खाने के लिए पीटा गया। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान दोलत बागरी के रूप में हुई, जो दोपहर का भोजन करने के लिए सड़क किनारे के ढाबे पर गया था। जब ढाबे के मालिक और कई अन्य लोगों ने उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई। उन लोगों ने दोलत के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए, उसे बेरहमी से पीटा और उसकी जेब से 60 हजार रुपये लूट लिए।
ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता और सिंध में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई है। मामला दर्ज होने से पहले, जामशोरो के जिला और सत्र न्यायालय में SSP और SHO जामशोरो के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए याचिका दायर की गई थी। इसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से बागरी जैसे हाशिए पर पड़े समुदायों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा को उजागर किया है। ये लोग यहां सामाजिक बहिष्कार का सामना लंबे समय से कर रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved