खेल

Hockey World Cup: भारत को बड़ा झटका, वेल्स के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक सिंह

मेलबर्न (Melbourne)। हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में वेल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian team) को करारा झटका लगा है। मिडफील्डर हार्दिक सिंह (Midfielder Hardik Singh) चोटिल हो गए हैं। उनके हैमस्ट्रिंग में चोट है, जिसके कारण वह 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ टीम के आखिरी पूल मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा बाकी टूर्नामेंट के लिए उनकी उपलब्धता पर भी गंभीर सवालिया निशान लग गया है। हार्दिक का रविवार रात एमआरआई किया गया था।

हार्दिक ने स्पेन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया था, लेकिन रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान चौथे क्वार्टर में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। यह मैच गोलरहित ड्रा रहा था। भारत ने स्पेन पर 2-0 की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।


अगर हार्दिक टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाते हैं तो राजकुमार पाल उनकी जगह भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते हैं। मिडफील्डर राजकुमार और डिफेंडर जुगराज सिंह विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी थे।

बता दें कि एफआईएच टूर्नामेंट के नियमों में कहा गया है कि अगर 18 में से किसी घायल खिलाड़ी को रिजर्व से बदल दिया जाता है, तो घायल खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वापस नहीं आ सकता है, भले ही वह ठीक हो जाए।

पूल डी के आखिरी दो मैचों में भारत 19 जनवरी को भुवनेश्वर में वेल्स से भिड़ेगा और इंग्लैंड उसी दिन स्पेन से भिड़ेगा। उन दो मैचों के नतीजे तय करेंगे कि क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए पूल में कौन शीर्ष पर रहेगा।

भारत और इंग्लैंड दोनों ने अब तक दो मैचों में एक-एक जीत और एक ड्रॉ हासिल किया है, लेकिन पूल में इंग्लैंड बेहतर गोल अंतर के आधार पर शीर्ष पर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

U-19 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने UAE को 122 रनों से हराया

Tue Jan 17 , 2023
आबूधाबी (Abu Dhabi)। महिलाओं के अंडर-19 विश्व कप ( Under-19 women’s World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) को 122 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले खेलते हुए शफाली वर्मा (78) और श्वेता सहरावत (74*) के अर्धशतकों […]