img-fluid

होली पर Sofia Hayat के साथ हुई थी गलत हरकत

March 29, 2021

नई दिल्ली। पूरे देश में मस्‍ती और रंगों का पर्व होली (Holi) की धूम देखने को मिल रही है और हर कोई रंग के इस त्योहार में रंगने के लिए तैयार है। यही वजह है कि हर कोई रंग के त्योहार को खूब एन्जॉय (enjoy) कर रहा है। इसी बीच अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) का एक किस्सा खूब वायरल हो रहा है। इस घटना को जानने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। अदाकारा सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने बताया है कि कैसे एक बार होली के दौरान उनके साथ गलत हरकत हुई थी। उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उनकी स्कर्ट में हाथ डाला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)


सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने स्पॉटबॉय से चर्चा करते हुए कहा कि मैं होली पार्टी में थी. वहां बहुत सारे सेलेब्स थे। कई लोगों मेरे साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे। मैं ऐसी जगह थोड़ा ध्यान देती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं। इस बार मेरा ध्यान भटक गया। इस पार्टी में मैंने भांग वाली पानीपूरी खा ली थी। उसके बाद मैं खुशी की लहरों में झूम रही थी और मेरा खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था। ऐसे में, जिस दौरान तस्वीरें खिंचवा रही थी, उसी वक्त एक लड़के ने ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। पहले तो ख्याल आया कि कोई ऐसा क्यों करेगा, लेकिन फिर वही हरकत हुई। फिर मैंने उसके सीने पर मारा और वो नीचे गिर गया।

सोफिया ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें एक मीडियावाले ने बचाया और उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ा। इसके बाद वो परेशान होकर अपने घर पहुंचीं। सोफिया ने कहा कि एक मीडिया से जुड़ा शख्स मेरे पास आया, वो मेरा दोस्त था। उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें गाड़ी तक छोड़ देता हूं और तुम अब घर निकल जाओ। यहां लोग पागल हो रहे हैं. उसकी मदद से मैं सेफ्टी के साथ अपनी गाड़ी तक पहुंची और वहां से घर निकल गई।

Share:

  • Suvendu ने ममता पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

    Mon Mar 29 , 2021
    कोलकाता: बंगाल में चुनावी घमासान जारी है, जहां दो दिन बाद जनता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी (Mamta Banerjee and Suvendu Adhikari) के किस्मत का फैसला करेगी। इससे पहले सुवेंदु (Suvendu) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेगम (ममता बनर्जी) को ईद पर इतनी ज्यादा मुबारक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved