देश राजनीति

Suvendu ने ममता पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

कोलकाता: बंगाल में चुनावी घमासान जारी है, जहां दो दिन बाद जनता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी (Mamta Banerjee and Suvendu Adhikari) के किस्मत का फैसला करेगी। इससे पहले सुवेंदु (Suvendu) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेगम (ममता बनर्जी) को ईद पर इतनी ज्यादा मुबारक बाद देने की आदत है कि वो होली वाले दिन भी होली मुबारक कहती हैं। ऐसे में वो मतदाताओं को आगाह करना चाहेंगे कि ममता को वोट ना दें, वरना बंगाल मिनी पाकिस्तान में बदल जाएगा।

ममता बनर्जी भी सोमवार को नंदीग्राम पहुंची थीं, जहां उन्होंने रैली कर जनता से समर्थन मांगा। ममता की रैली से कुछ दी दूरी पर स्थित खोडंबरी 2 में सुवेंदु भी पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि बेगम (ममता) सूफियान के अलावा किसी को नहीं जानती हैं। उनको ईद की मुबारकबाद देने की इतनी आदत है कि वो होली मुबारक कहने लगी हैं। अधिकारी के मुताबिक बेगम अचानक बदल गई हैं और अब वो मंदिरों का दौरा कर रही, क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है।

अधिकारी ने नंदीग्राम की जनता से बंगाल में ‘योगी राज’ जैसा प्रशासन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जिस तरह से उत्तर प्रदेश को चला रहे, हम भी बंगाल में उसी तरह का शासन करेंगे। अगर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो सकता है, तो बंगाल में क्यों नहीं। ममता की चोट पर उन्होंने कहा कि पहले वो कार में हंगामा करती थीं और अब वो हेलीकॉप्टर से आ रही हैं। इसके अलावा पहले वो अजंता के जूते पहनती थीं, लेकिन अब उसकी जगहों ब्रांडेड जूतों ने ले ली है। साथ ही वो 400 की जगह 6000 रुपये वाली साड़ी पहनती हैं।

ममता से अपनी तुलना करते हुए सुवेंदु ने कहा कि मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आया है। मैं 2004 में जो पहनता था, वो ही आज पहनता हूं। अब आपको बेगम (ममता) और बेटा, भाई, दोस्त (सुवेंदु) में चुनाव करने की जरूरत है। अभी बेगम हवा में आ रही और हवा में गायब हो जाएंगी, लेकिन मैं यहीं रहूंगा।

 

Share:

Next Post

ये वो शेयर हैं जो आपको इस साल बना सकते हैं मालामाल

Mon Mar 29 , 2021
नई दिल्ली। विभिन्न रंग और उत्साह का पर्व होली पूरे देश में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। अगर आप नए वित्त वर्ष में शेयर बाजार में निवेश के जरिए बढ़िया रिटर्न कमाना (Earning great returns through investment in the stock market […]