भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

घर- घर जाकर कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम का सम्मान

संत नगर। उपनगर में रविवार को बोरवन क्लब ने हज़ारों लोगों जांच करने वाले चिकित्सीय दल का सम्मान किया। क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहा कि दूसरों को जीवन मिले इस उदेश्य काम करने वाले चिकित्सक अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी कर्तव्य निर्वाह में लगे हुए हैं । इसी दल की सदस्य डॉ. पूनम चंदानी ने जिस उत्साह से कार्य किया वह प्रशंसनीय है। क्लब ने डॉ. चंदानी के साथ डॉ तेजप्राप सिंह तोमर (एमबीबीएस) सैंपलिंग सब नोडल,डॉ.वंदना अजनार (आयुर्वेदिक), डॉ. पलव दुबे,डॉ. प्रतिभा मालवीय, डॉ. अजय सभनानी,डॉ. कृष्णा सिंह,आलोक सिंह ठाकुर का सम्मान हुआ। क्लब संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने चिकित्सकों को रियल हीरो ऑफ द ईयर कहा,आप की सेवाओं के कारण हजारों लोगों की जांचे हुई,उन्हें वक़्त पर इलाज मिला जिससे उनको नया जीवन मिला।सम्मान कार्यक्रम में, शेटी चंदनानी, सुरेश गेहानी,अमित कुंदानी,राजेश हसानी,रवि नारायण सतानी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

पुलवामा में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

Mon Oct 19 , 2020
पुलवामा । पुलवामा जिले के गंगू इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलवामा जिले के गंगू इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों पर आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाबलों के जवानों […]