img-fluid

पश्चिम बंगाल में बस-ट्रक की भयंकर टक्कर, 10 तीर्थयात्रियों की मौत समेत 35 घायल

August 15, 2025

डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से दुखद खबर आई है. बर्धमान जिले (Bardhaman District) में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल (Passenger Injured) हो गए. एक निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से जाकर टकरा गई. बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी. सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्वी बर्धमान के पुलिस अधीक्षक संयुक्त दास ने इसकी पुष्टि की है.


रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब गंगा सागर में स्नान करके यात्री लौट रहे थे, बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी. यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

Share:

  • 'खून और पानी साथ नहीं बहेंगे, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी,' पाकिस्तान को PM मोदी का अल्टीमेटम

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देश (Country) को संबोधित किया. पाकिस्तान (Pakistan) को दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवादियों (Terrorists) और उनको पालने-पोसने वालों के बीच कोई फर्क नहीं किया जाएगा और अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved