
कन्नौज । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra Expressway ) पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार छह युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह यहां यह उक्त जानकारी दी है ।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के रहने वाले छह युवक कल रात स्पोर्ट्स कार (Sports Car) से राजस्थान (Rajasthan) के मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur balaji) दर्शन करने जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब एक बजे उनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम इलाके में किलोमीटर संख्या 165 पर तेज रफ्तार कार उनके आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई। हादसा (Accident) इमना भीषण था कि सभी छह युवकों की मृत्यु हो गई। इनकी उम्र 24 से 27 वर्ष के बीच बताई गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में प्रमोद यादव, सत्यभान यादव, मोहित पाल ,सोनू यादव और ज्ञानेन्द्र के रुप में शिनाख्त हुई है। छह युवक की पहचान नहीं हो सकी। सभी लखनऊ के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved