नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इसमें रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी लीड किरदारों में हैं. यह इस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों (Highest Grossing Films) में शुमार हो चुकी है. दिलचस्प बात है कि ‘हाउसफुल 5’ ने थिएटर्स में रिलीज से पहले ही बंपर कमाई कर ली थी. वर्ल्डवाइड यह मूवी 250 करोड़ क्लब से बस एक कदम की दूरी पर है. इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए था. प्रिंट्स और विज्ञापन पर 15 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च हुए, जिससे कुल लागत 240 करोड़ रुपए हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और गैर-थिएट्रिकल आय के जरिए मुनाफा हासिल कर लिया है.
रिलीज से पहले ही फिल्म ने स्मार्ट डील्स के जरिए 175 करोड़ रुपए वसूल लिए थे, जिसमें 90 करोड़ रुपए ओटीटी राइट्स, 55 करोड़ रुपए सैटेलाइट राइट्स और 30 करोड़ रुपए म्यूजिक राइट्स से आए थे. इस तरह फिल्म को थिएटर में प्रदर्शन से 65 करोड़ रुपए की कमाई करनी थी, जो कि पहले ही ‘हाउसफुल 5’ कर चुकी है. इस तरह फिल्म बजट निकालने के बाद अब सिर्फ मुनाफा कमा रही है.
दुनियाभर में ‘हाउसफुल 5’ की कमाई 240 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो मुनाफे के लिए जरूरी 150 करोड़ रुपए के ब्रेक ईवन मार्क से काफी ऊपर है. मेकर्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने 10 दिनों में दुनियाभर में 244.46 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
‘हाउसफुल 5’ में कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के अलावा डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे स्टार्स शामिल हैं.
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5 फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें दो क्लाइमैक्स हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है.
बता दें कि ‘हाउसफुल’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. दूसरी फिल्म 2012 में आई. इन दोनों का निर्देशन साजिद खान ने किया था. ‘हाउसफुल 3’ साल 2016 में रिलीज हुई, जिसे साजिद-फरहाद ने निर्देशित किया. वहीं, चौथी फिल्म 2019 में आई और इसका डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved