
डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) पिछले 48 घंटों में दो बाहुबलियों अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच फंस गया है. अमेरिका में जहां एक तरफ व्हाइट हाउस के पास हुए अटैक (Attack) का संदिग्ध अफगानी नागरिक निकला. वहीं, दूसरी तरफ अफगानी क्षेत्र से ताजाकिस्तान में ड्रोन लॉन्च किया गया. इस अटैक में ताजाकिस्तान में एक सोने की खदान कंपनी में काम करने वाली 3 चीनी मजदूर मारे गए. इसी के बाद अफगानिस्तान अब दो सुपरपावर चीन और अमेरिका की रडार पर आ गया है.
अमेरिका में बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हमला हुआ. दो नेशनल गार्ड पर यह हमला हुआ. इस अटैक में एक नेशनल गार्ड की मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है. इस अटैक के बाद अब अमेरिका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने इसी के बाद ऐलान किया कि अब वो सार्वजनिक सुरक्षा के चलते अफगान पासपोर्ट वाले यात्रियों को वीजा जारी नहीं करेगा. वो अफगान नागरिकों को वीजा जारी करना रोक रहा है. इसी के साथ शुक्रवार को यह घोषणा तब आई, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने यह भी बताया कि वो भविष्य के लिए सभी शरण आवेदनों पर निर्णय लेना अस्थायी रूप से रोक रहे हैं.
व्हाइट हाउस के पास हुए अटैक में अफगान नागरिक रहमानउल्लाह लकनवाल को संदिग्ध पाया गया है. रुबियो ने कहा, अमेरिका के लिए अपने राष्ट्र और अपने लोगों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है. CIA ने इस पुष्टि की कि लकनवाल ने अमेरिका आने से पहले अफगानिस्तान में इस जासूसी एजेंसी के लिए काम किया था और पश्चिमी ताकतों के 2021 में देश से बाहर निकलने के तुरंत बाद अमेरिका आ गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved