img-fluid

सैफ के घर में घुसने वाले चोर की किसने की मदद ? अभी भी रहस्‍य बरकरार

January 18, 2025

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर कल रात एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर (house in bandra) में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनके शरीर से छह जगह चाकू से वार किया गया था, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी था। अभिनेता, उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में एक 12 मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां कई बॉलीवुड अभिनेता रहते हैं। उनका निवास चार मंजिलों में फैला हुआ है।



बगल वाले घर से आया था चोर
पुलिस ने कहा है कि अब तक की जांच में पता चला है कि हमलावर चोरी करने के लिए अभिनेता के घर में घुसा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोर उस इमारत के बगल वाले घर में घुसा, जहां अभिनेता रहते थे। फिर वह दीवार फांदकर घर में घुस गया। घर में घुसने के बाद, चोर इमारत के पीछे की ओर से सीढ़ियों से होते हुए उस मंजिल पर पहुंचा, जिस पर अभिनेता रहते हैं। पुलिस ने कहा है कि चोर फायर एस्केप के सैफ के अपार्टमेंट में घुसा था।


पूछताछ कर रही है पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार, सैफ की हाउस हेल्पर एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने कल रात करीब 2 बजे चोर को सबसे पहले देखा। वह चिल्लाई और सैफ को पता चला। इसके बाद अभिनेता और चोर के बीच झगड़ा हुआ। मौके से भागने से पहले चोर ने सैफ को छह बार चाकू मारा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों ने उसे इमारत के पिछले हिस्से से अंदर घुसते और बाहर निकलते हुए कैद किया है। पुलिस हाउस हेल्पर समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

अभिनेता की पीठ से निकाले गए हिस्से को निकाला
इस हाई-प्रोफाइल इमारत में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों की प्रतिक्रिया और कैसे चोर बिना पकड़े गए अभिनेता के घर में घुसने में कामयाब हो गया, इस बारे में गंभीर प्रश्न हैं। पुलिस ने सैफ अली खान की पीठ से निकाले गए हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है। ब्लेड का एक हिस्सा अभी भी बरामद होना बाकी है।

पुलिस ने दिया यह बयान
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है और कई टीमें उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीक्षित गेदाम ने कहा, “पता चला है कि आरोपियों ने घर में घुसने के लिए आग से बचने के रास्ते का इस्तेमाल किया। अब तक की जांच से पता चलता है कि यह चोरी का प्रयास था। हम आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक बार जब वह गिरफ्तार हो जाएगा, तो हम आगे की जानकारी का खुलासा कर पाएंगे।”

Share:

Golden Baba: 67 साल के संत ने पहना 6 करोड़ रुपये का सोना, जानिए साधना की कहानी!

Sat Jan 18 , 2025
प्रयागराज । प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Fair) में श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाले कई अद्भुत साधु-संतों में एक प्रमुख नाम है, गोल्डन बाबा (Golden Baba) का। एसके नारायण गिरी जी महाराज, (SK Narayan Giri Ji Maharaj) जिन्हें गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है, इन दिनों कुंभ मेला में चर्चा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved