img-fluid

पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्‍यों कहा ऐसा ?

February 26, 2022

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने शुक्रवार को एक महिला (Woman) की उस याचिका (petition) को खारिज कर दिया, जिसमें उसके साथ बलात्कार (rape) के आरोपी व्यक्ति की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया गया था. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि ये ‘सहमति से बने संबंध’ का मामला लगता है, जिसमें महिला उस व्यक्ति के साथ होटलों में गई और केंद्रीय सुरक्षा बल में और सीमा पर तैनात अपने पति द्वारा भेजा गया वेतन खर्च किया.


होई कोर्ट के आदेश में नहीं किया कोई हस्तक्षेप
न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने आरोपी को जमानत देने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया. पीठ ने कहा कि ‘आप (महिला) अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर उसके साथ (आरोपी) होटलों में गयीं. आरोपी के साथ रहने के लिए पास के एक शहर में किराए पर अलग कमरा लिया. इस तरह आप अपने पति का पैसा खर्च कर रही थीं, जो आईटीबीपी कर्मी हैं. सीमा पर तैनात उस बेचारे व्यक्ति को यह भी नहीं पता था कि उनकी पत्नी घर पर क्या कर रही है.’

‘ये सहमति से बने संबंध का है मामला’
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘आरोप पत्र से प्रतीत होता है कि यह सहमति से बने संबंध का मामला था’ और इसलिए पीठ 2 दिसंबर, 2021 के हाई कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. महिला की ओर से पेश वकील आदित्य जैन ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को परेशान किया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया और पैसे के लिए ब्लैकमेल भी किया.

उन्होंने इसे साबित करने के लिए बैंक के कुछ लेनदेन का भी जिक्र किया और कहा कि हाई कोर्ट ने शिकायतकर्ता की दलीलों पर गौर नहीं किया और आरोपी को ये कहते हुए जमानत दे दी कि मामले में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.

Share:

  • Astrology : मार्च से इन राशियों पर होगी धुनकुवेर देवता की कृपा!

    Sat Feb 26 , 2022
    वैदिक ज्योतिष शास्‍त्र (Vedic astrology) में ग्रहों की चाल को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों की चाल का सभी राशियों (Vedic astrology) पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष (Vedic astrology) गणनाओं के अनुसार 1 मार्च से कुछ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं। मार्च का महीना कई राशि वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved