img-fluid

बहन का अपमान नहीं सहेंगे… रोहिणी के खुलासे पर तेज प्रताप की चेतावनी

November 16, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब लालू परिवार में कलह शुरू हो गई है. बीते दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से अपना नाता तोड़ लिया. इसके लिए उन्होंने संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है. रोहिणी के बयान के बाद अब तेज प्रताप यादव का भी बयान सामने आया है. इसमें तेज प्रताप ने कहा कि मैं अपने साथ जो कुछ भी हुआ सह गया लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.


तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ—वह मैं सह गया. लेकिन, मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.

आगे लिखा कि सुन लो जयचंदो- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी. जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं. तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है. इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है.

Share:

  • H-1B Visa: विदेशी कर्मियों को सस्ता मजदूर बताकर वीजा खत्म करने की तैयारी, उपराष्ट्रपति वेंस का तीखा बयान

    Sun Nov 16 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में एच-1बी वीजा (H-1B Visa) पर जारी विवाद अब सियासी बहस का केंद्र बन गया है। भारत (India) के आईटी पेशेवरों (IT professionals) के लिए अहम इस वीजा पर अमेरिका में सख्ती की जा रही है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (J.D. Vance) ने तीखा बयान देते हुए विदेशी कर्मियों को सस्ता मजदूर बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved