
डेस्क। आईसीसी (ICC) की ओर से नई रैंकिंग (Rankings) जारी कर दी गई है। इस बार लंबे समय बाद इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के बीच आईसीसी ने नई टेस्ट (Test) रैंकिंग जारी की है। पहले टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से रन नहीं बने हैं, इसका नुकसान उन्हें होते हुए नजर आ रहा है। हालांकि टॉप 10 में बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं दिख रहा है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हो गया है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। अभी दूसरा मुकाबला बाकी है, जो 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच आईसीसी ने टेस्ट की नई रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि ये रैंकिंग 2 अक्टूबर तक अपडेट की गई है। इसलिए माना जाना चाहिए कि इसमें भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के सभी आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं। इसके बाद भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 908 की चल रही है।
यशस्वी जायसवाल भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वे 54 बॉल पर केवल 36 ही रन बना पाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। भारत ने चूंकि इस मैच को पारी से अपने नाम किया था, इसलिए दूसरी पारी में जायसवाल की बल्लेबाजी ही नहीं आई। अब देखना होगा कि दिल्ली टेस्ट में जायसवाल और बाकी टीम इंडिया कैस खेल दिखाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved