img-fluid

प्यार के लिए बदली पहचान: 6 लाख खर्च कर युवती बनी युवक, सोशल मीडिया वाली दोस्त से रचाई शादी

January 13, 2026

अशोकनगर. (मध्य प्रदेश): कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और इसे साबित कर दिखाया है अशोकनगर (Ashoknagar) के बरखेड़ा गांव (Barkheda village) की रहने वाली एक युवती ने। अपने प्यार को मुकाम तक पहुँचाने के लिए इस युवती (young woman) ने न केवल अपना जेंडर (लिंग) बदला, बल्कि समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की।

सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी
इस अनोखी दास्तां की शुरुआत सोशल मीडिया के जरिए हुई। बरखेड़ा की रहने वाली युवती की दोस्ती अनीता नाम की एक अन्य युवती से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि, एक ही लिंग के होने के कारण उनके रिश्ते को सामाजिक और कानूनी मान्यता मिलने में मुश्किलें थीं।


  • सर्जरी पर खर्च किए 6 लाख रुपये
    अपने प्यार ‘अनीता’ को जीवनसाथी बनाने के लिए युवती ने एक साहसी कदम उठाया। उसने जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी (Gender Reassignment Surgery) कराने का फैसला किया। इस पूरी प्रक्रिया और सर्जरी में उसने लगभग 6 लाख रुपये खर्च किए। सफल सर्जरी के बाद युवती अब एक युवक बन चुकी है।

    शादी के बंधन में बंधा जोड़ा
    युवक बनने के बाद, उसने बिना देर किए अनीता के साथ विवाह रचा लिया। अब दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग युवती के इस समर्पण और अपने प्यार के प्रति अटूट विश्वास की सराहना कर रहे हैं।

    मुख्य बिंदु:

    स्थान: बरखेड़ा गांव, जिला अशोकनगर (म.प्र.)।

    त्याग: लड़की से लड़का बनने के लिए 6 लाख रुपये की सर्जरी कराई।

    वजह: अपनी दोस्त ‘अनीता’ से शादी करने की इच्छा।

    शुरुआत: दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुआ था परिचय।

    Share:

  • पहलवान सुशील कुमार ने सागर धनखड़ हत्याकांड में दाखिल की नियमित जमानत, कल सुनवाई की संभावना

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्‍ली । पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले (Sagar Dhankhar case) में नियमित जमानत के लिए नई याचिका दाखिल की है। उन्होंने बदले हुए हालातों का हवाला देते हुए कहा है कि अब रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) ने सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं। ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved