बड़ी खबर

भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अफसर सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं : राहुल गाँधी


शहडोल । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, अगर भारत सरकार (If Government of India) 100 रुपए खर्च करती है (Spends Rs. 100) तो ओबीसी वर्ग के अफसर (OBC Category Officers) सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं (Take Decisions of Only 10 Paise) । आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है।


मध्य प्रदेश के शहडोल में एक सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषण के शुरुआत में लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि जो आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेट्री है वह गुजरात में नहीं मध्य प्रदेश में है। आपको पता है आरएसएस और बीजेपी के कारखाने में ये क्या काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा “बीजेपी की प्रयोगशाला में मृतकों का इलाज किया जाता है और उनके पैसे चुराए जाते हैं। यह भारत में कहीं और नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में होता है ।यहां भगवान शिव से चोरी की जाती है। महाकाल कॉरिडोर में धांधली की जाती है। बीजेपी की लेबोरेट्री में बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म और मिड डे मिल का पैसा चुराया जाता है। बीजेपी की लेबोरेटरी में हर रोज महिलाओं का बलात्कार होता है। बीजेपी के नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं।

राहुल गांधी ने इस दौरान मध्य प्रदेश के लोगों से वादा किया की राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे। साथ ही 500 में रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और तेंदूपत्ता संग्राहकों की मजदूरी बढ़ाकर चार हजार रुपए करेंगे। राहुल गांधी ने इस दौरान सीधी पेशाब कांड और आयुष्मान घोटाला का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना भी साधा।

Share:

Next Post

इजरायल में फंसे भारतीयों में 7000 हजार केरल से! CM विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

Tue Oct 10 , 2023
नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक सीधी नजर बनाए हुए है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्र लिखकर भारतीयों, जिनमें केरल के निवासी भी हैं, की सुरक्षा को […]