बड़ी खबर

इजरायल में फंसे भारतीयों में 7000 हजार केरल से! CM विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर विदेश मंत्रालय तक सीधी नजर बनाए हुए है. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्र लिखकर भारतीयों, जिनमें केरल के निवासी भी हैं, की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की.

हमास और इजरायल के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है. इस संघर्ष में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के हमलों में 9 अमेरिकी, 3 ब्रिटेन, 1 जर्मन और 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देश हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल के पक्ष में खड़े हैं. वहीं, ईरान समेत तमाम मुस्लिम देशों ने हमास का समर्थन किया है.


केरल के सीएम पिनराई विजयन ने अपने पत्र में विदेश मंत्री को लिखा है, ”इजरायल में फंसे भारतीयों में 7,000 लोगों की एक अच्छी संख्या वाली टीम केरल राज्य से है. जारी दुश्मनी इन नागरिकों को बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल रही है और उनके परिवार के सदस्य चिंता की स्थिति में हैं.” उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ”मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हरसंभव तरीके से इजरायल में हमारे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हस्तक्षेप करें.”

Share:

Next Post

विभिन्न राज्यों में किसानों के लिए भारी संकट पैदा कर रही है मोदी सरकार की उदार आयात नीति - जयराम रमेश

Tue Oct 10 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, “मोदी सरकार की (Modi Government’s) उदार आयात नीति (Liberal Import Policy) विभिन्न राज्यों में (In Various States) किसानों के लिए (For Farmers) भारी संकट पैदा कर रही है (Is Creating Huge Crisis) । रमेश ने मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाली […]