मनोरंजन

Salman Khan एक्‍टर नहीं होते तो करते ये काम, कार्तिक आर्यन बोले- ‘सर, साइन कर लीजिए’

मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन (actor karthik aryan) की फिल्म ‘धमाका’ (Movie ‘Dhamaka’) जल्द ही रिलीज (Release) होने वाली है। इन दिनों वह फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। कार्तिक आर्यन (karthik aryan) फिल्म प्रमोशन (film promotion) के सिलसिले में ‘बिग बॉस 15’ के सेट पर पहुंचे(Arrived on the sets of ‘Bigg Boss 15’) जहां उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्टेज साझा किया। जब कार्तिक आर्यन (karthik aryan) स्टेज पर पहुंचते हैं तो सलमान खान(Salman Khan) उनसे कई सवाल पूछते हैं जिसका वह मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। सलमान खान(Salman Khan) यह भी बताते हैं कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो क्या होते। यह सुनकर कार्तिक कहते हैं कि ऐसे में उन लोगों का क्या होता।



कार्तिक का लिया टेस्ट
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया है। स्टेज पर सलमान उनका स्वागत करते हैं और कहते हैं कि वह ‘धमाका’ में एक रिपोर्टर का रोल कर रहे हैं ऐसे में वह उनका टेस्ट लेंगे। सलमान पहला सवाल पूछते हैं, ‘मुझे कहां छुट्टियां बिताना पसंद है। किसी बीच पर या किसी हिल स्टेशन पर।‘ जवाब में कार्तिक कहते हैं, ‘सर पनवेल।‘

तब क्या करते सलमान
सलमान आगे कहते हैं, ‘अगर मैं एक्टर नहीं होता मैं क्या होता?’ इसके लिए आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। कार्तिक जवाब देते हैं, ‘सर अगर आप एक्टर नहीं होते तो हम लोग क्या करते?’ तब सलमान कहते हैं, ‘अगर मैं एक्टर नहीं होता तो आप सलमान खान द डायरेक्टर के साथ काम करते और सलमान खान आपके कॉम्पिटिशन में नहीं होता।‘ कार्तिक कहते हैं, ‘अरे सर साइन कर लीजिए।‘

धमाका’ की खास बातें
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ का काफी समय से इंतजार हो रहा था। 19 नवंबर को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें वह न्यूज एंकर अर्जुन पाठक की भूमिका में हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर और अमृता प्रकाश भी अहम रोल में हैं। राम माधवानी की इस थ्रिलर फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Share:

Next Post

Manipur Terror attack: उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के CO त्रिपाठी समेत सात की मौत

Sun Nov 14 , 2021
इंफाल। 46वीं असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर (CO) और उनके परिवार के काफिले पर शनिवार को चुराचांदपुर जिला के बेहियांग के सेहकेन गांव के पास आतंकदियों (terrorists) के हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कायराना हमले पर कहा है कि देश ने 46वीं एआर के सीओ […]