बड़ी खबर राजनीति

अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बीजेपी के MP ने कही ये बात


नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के पहले प्रस्तावित उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा है. इको पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले घोष ने कहा कि ममता बनर्जी और विपक्षी दलों ने जिस नेता का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बढ़ाया था उनका संपर्क एक आतंकवादी से रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष ने बिना किसी लागलपेट के सीधे नाम लेते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके संबंध आतंकवादी (Terrorist) से रहा है. ऐसे में अगर वो देश के राष्ट्रपति बनते तो देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिलता. घोष ने ये भी कहा, ‘कोई भी मूर्ख नहीं बनता चाहता हालांकि ये अलग बात है कि विपक्षी दलों की ओर से उनका नाम चलने के बावजूद उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया.’


पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद को राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्थापित करने का सपना देख रही हैं इसलिए वो इस तरह की पेशकश, चर्चाएं और मीटिंग करती रहती हैं.

विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए दिलीप ने कहा, ‘2019 के आम चुनावों से पहले बड़ी रैली हुई थी. उसमें विपक्ष के बहुत सारे नेता आए थे. आज वे सब कहां हैं? कोई पता नहीं. दरअसल किसी के पास भी एक भरोसेमंद नेता तक नहीं है.’ दिलीप घोष ने बंगाल में बीजेपी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर कहा कि पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर मेहनत शुरू की है. यकीनन हमें अच्छे नतीजे चाहिए. इसलिए अनुभवी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Share:

Next Post

BJP विधायक ने लगाया ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- क्या फर्जी डिग्री के साथ बनेंगी चांसलर

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल जूलॉजी और मत्स्य पालन विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (Chancellor) नियुक्त करने के लिए विधेयक पारित किया है. इस तरह वह राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की जगह राज्य संचालित 32 विश्वविद्यालयों की चांसलर बन जाएंगी. इसका बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी विधायकों ने […]