img-fluid

‘अगर खूबसूरत लड़की दिख जाए तो…’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

January 17, 2026

डेस्क: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) के विधायक फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) ने महिलाओं (Women) को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है. उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि अगर खूबसूरत लड़की (Beautiful Girl) दिख जाए तो किसी का भी दिमाग भटक सकता है. रेप (Rape) की घटना हो सकती है. इस बीच विवादित बयान को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन फूल सिंह बरैया लगातार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं.

फूल सिंह बरैया ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी और कहा कि मेरे बयान से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान देते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं की सुंदरता पर भी सवालिया निशान लगाए.


  • कांग्रेस विधायक बरैया ने कहा, ”चार वर्ष की बच्ची के साथ रेप क्यों होता है? अगर कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो अनुसूचित जाति और जनजाति की वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करने पर वहीं फल पा सकता है. आदिवासियों में, एससी में कौन-सी अति सुंदर महिला है? रेप क्यों होता है क्योंकि धर्मग्रंथों में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिल जाता है. अपराधियों के मन में ये गलत धारणा बनी रहती है कि ऐसे कृत्य से पुण्य मिलेगा और इस कारण से SC-ST और ओबीसी समाज की महिलाएं और बच्चियां निशाना बनती हैं.”

    उधर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर है. प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ”फूल सिंह बरैया समाज में जहर घोलने का काम रहे हैं, राहुल गांधी को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. उन्हें पार्टी से बाहर करें. लगे कि हां उनके मन में समाज के बाकी वर्गों के लिए कोई सम्मान है. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं. वो विधायक हैं और उनका उत्तरदायित्व है कि वो इस तरह की बातों से बचें.”

    Share:

  • CBI को मिली बड़ी कामयाबी, 13 साल से फरार फ्रॉड के आरोपी को किया गिरफ्तार

    Sat Jan 17 , 2026
    डेस्क: सीबीआई (CBI) ने बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) के एक पुराने मामले में करीब 13 साल से फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. कोर्ट ने उसे 2014 में भगोड़ा घोषित किया था. वो 2013 से गायब था और लगातार लोकेशन बदलकर छिपता रहा. ये मामला जुलाई 2013 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved