img-fluid

‘अमीर बनना है तो मरना पड़ेगा, फिर निकलेगा जिन्न…’, तांत्रिक की बातों में ऐसे फंसे, हुई मौत

May 15, 2025

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तांत्रिक क्रिया से जमीन में दबा खजाना पाने के लालच में दो लोगों को जहरीला लड्डू खाने से मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार था. उन्हें जहरीला लड्डू तांत्रिक ने दिया था. दोनों के शव एक नीम एक पेड़ के नीचे पाए गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को शवों के पास से बूंदी का लड्डू, नींबू और पानी से भरा गिलास मिला है.

घटनास्थल पर मौजूद नीम के पेड़ पर सुई से गोदा गया गुड्डा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. तांत्रिक ने दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाया और फिर उन्हें जहरीला लड्डू खिलाया. उन्हें बताया गया था कि जहरीला लड्डू खाने से जिन्न हाजिर होगा और उन्हें जमीन में दबा हुआ खजाना देगा. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को कोर्ट ने पेश कर उसे जेल भेजा है.


मामला फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर का है. एका थाना क्षेत्र के गांव गोकुल का नगला निवासी रामनाथ और थाना उत्तर के इंदिरानगर निवासी पूरन सिंह आपस में रिश्तेदार थे. इनमें पूरन खुद तांत्रिक था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पूरन का गुरु कमरुद्दीन भगतगिरी (तांत्रिक) का काम करता है. उसने जमीन में गड़े खजाने को पाने का लालच देकर दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाया और फिर उन्हें जहरीला लड्डू खिलाया, जिससे उनकी मौत ही गई. मामले में मृतक रामनाथ के भाई रामसिंह ने रामगढ़ के अजमेरी गेट निवासी तांत्रिक कमरुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दोनों मृतकों से तंत्र-मंत्र के नाम पर काफी रकम ली थी. उन्होंने काम न होने पर अपने रुपये वापस मांगे, जिससे आरोपी तांत्रिक रंजिश मानने लगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी तांत्रिक ने 8 मई को दोनों को अपने पास बुलाया और उन्हें जमीन में गड़े खजाने का लालच दिया. उन्हें बताया कि नीम के पेड़ के नीचे आत्महत्या करने से जिन्न आकर उन्हें जमीन से खजाना निकाल कर देगा. इसके लिए उसने दोनों को जहरीले लड्डू खिलाए, जिससे उनकी मौत हो गई.

Share:

  • PM मोदी के बाद शहबाज शरीफ भी पहुंचे पसरूर छावनी, सैनिकों से की बातचीत

    Thu May 15 , 2025
    लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी (Modi) की नकल करने पर उतर आए हैं। बुधवार को वह अपने डिप्टी और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा (Deputy and Foreign Minister Ishaq Dar, Defence Minister Asif Khawaja) और सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ सियालकोट स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved