जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मां लक्ष्मी का पाना चाहते हैं तो होली की रात को करें ये अचूक उपाय, बरसेगी कृपा

नई दिल्‍ली. होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. हिंदू धर्म में होली और इससे पहले होलिका दहन का विशेष महत्व (special importance) है. होलिका दहन (Holika Dahan) बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च 2022 को किया जाएगा. जबकि इसके अगले दिन यानी 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली के दिन काली हल्दी के टोटके से जीवन की तमाम समस्या का निदान मिल सकता है. आइए जानते हैं कि होली के दिन काली हल्दी के टोटके(Turmeric tricks) किस प्रकार किए जाते हैं.

होली के दिन काली हल्दी के टोटके (Holi Ke Totke)
-होली की रात को किसी चांदी के डब्बे में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर (Nagkesar and Sindoor) को साथ में मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों का पास रख दें. कुछ देर के बाद इसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. इस टोटके से धन रुकन लगेगा. साथ ही रुपए-पैसों की किल्ल्ल भी दूर होगी.

-अगर किसी कारण से शनि या राहु-केतु जैसे ग्रहों से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में होली की रात में काली हल्दी पीसकर उसमें रक्त चंदन मिलाकर टीका लगाएं. ऐसा करने से शनि, राहु और केतु की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी.

-अगर मानसिक तनाव (mental stress)बना रहता है तो इसे दूर करने के लिए होली की रात शुभ मुहूर्त में काली हल्दी को कटोरी को मां लक्ष्मी के सामने रखें. इसके बाद इसे धूप-दीप दिखाकर धागे में पिरोकर गले में धारण करें. ऐसा करने से मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलने लगेगा.

-काली हल्दी की माला पहनने से नजर दोष दूर होते हैं. साथ ही ग्रहों का दुष्प्रभाव भी खत्म होने लगता है. इतना ही नहीं, अगर किसी प्रकार के टोने-टोटका का भी खतरा टल जाता है.


-अगर बहुत कोशिश करने के बावजूद भी बिजनेस में आर्थिक उन्नति नहीं हो रही है तो ऐसे में होली कि दिन शुभ मुहूर्तत में व्यापार वाले स्थान पर हल्दी को पीसकर उसमें केसर और गंगाजल मिलाकर व्यापार स्थल पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. ऐसा करने से धीरे-धीरे व्यापार में आर्थिक प्रगति होने लेगेगी.

-होली की रात काली हल्दी को सिंदूर में रखकर उसे धूप दिखाकर कुछ सिक्के रखकर लाल कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें. काली हल्दी के इस टोटके से धन में वृद्धि होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)

Share:

Next Post

Indian Railways: बदल गए ट्रेन में सफर करने के नियम, नहीं जानने पर होगा नुकसान

Mon Mar 14 , 2022
नई द‍िल्‍ली: भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वालों के ल‍िए न‍ियमों में बदलाव कर द‍िया है. ऐसे में आपको भी घर से न‍िकलने से पहले बदले गए रूल्‍स की सही जानकारी होना जरूरी है. जानकारी नहीं होने पर आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है या आपको परेशानी हो सकती है. रेलवे की तरफ […]