• img-fluid

    अनिंद्रा की समस्‍या से छुटकारा पाना चाहतें तो डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

  • August 21, 2024


    सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान के साथ नींद भी जरूरी है। नींद पूरी नहीं होने पर स्वभाव में असर दिखने लगता है। साथ ही सेहत पर भी इसका असर पड़ता है। इसलिए आपको अच्छे पोषण तत्वों (nutritional elements) वाले खाने के साथ भरपूर नींद लेना भी जरूरी है। अच्छी नींद दिमाग (brain) को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है।

    कुछ लोगों को बिस्तर पर जाते ही नींद आ जाती है और कुछ लोगों को घंटों नींद नहीं आने से बेचैन रहती है। ऐसे में लंबे वक्त तक नींद नहीं आने की समस्या से लोगों के स्वास्थ्य (Health) पर भी असर पड़ता है। कई बार नींद तो आती है लेकिन कच्ची नींद होने की वजह से बार-बार आंख खुलती है। आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसे ही उपाय जो अनिंद्र की समस्‍या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकतें हैं । आइये जानतें हैं….

    केला-
    रात को केला (banana) खाने से भी अच्छी नींद आती है। केले में पाए जाने वाले तत्व से मांस-पेशि‍यों तनावमुक्त रहती हैं। केला में मौजूद मैग्न‍िशि‍यम और पोटैशि‍यम (potassium) से अच्छी नींद को बढ़ावा मिलता है। केले में विटामिन बी6 भी अच्छी मात्रा में होता है जो सोने से जुड़े हार्मोन्स के एक्टिव करता है।



    दूध-
    अच्छी नींद पाने के लिए रात को बिस्तर पर जाने से पहले एक गिलास गर्म दूध जरूरी पीना चाहिए। दूध में Tryptophan और serotonin होने की वजह से रात को अच्छी नींद आती है। दूध में भरपूर कैल्शि‍यम होता है जिससे तनाव दूर होता है।

    चेरी-
    चेरी में अच्छी मात्रा में मेलाटोनिन (melatonin) होता है जिससे शरीर के आंतरिक चक्र को नियमित करने हेल्प होती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने से पहले एक मुट्ठी चेरी खाने से नींद अच्छी आती है। आप चेरी का जूस भी पी सकते हैं।

    बादाम-
    बादाम में भी मैग्न‍िशयिम (magnesium) काफी होता है। इससे नींद अच्छी आती है और मांस-पेशि‍यों में होने वाला खिंचाव और तनाव भी कम होता है। बादाम (almond) खाने से आपको चैन की नींद आएगी।

    हर्बल चाय-
    अगर आपको नींद की समस्या हो रही है तो आपको कैफीन और एल्कोहोल (alcohol) से परहेज करना चाहिए। लेकिन अगर आप रात में हर्बल चाय पीते हैं तो इससे आपको अच्छी नींद आएगी ।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    तेजी से वजन घटाने में मददगार होंगे ये योगसान, जानें करने का तरीका

    Wed Aug 21 , 2024
    योग न केवल शरीर को बाहरी तौर पर सुंदर-सुडौल बनाता है बल्कि ये हमारे शरीर को अंदरूनी मजबूती भी देता है. योगाभ्यास करने से व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकता है. आजकल की जीवनशैली को देखते हुए मोटापा एक बड़ी समस्या बन चुका है. बिजी शेड्यूल होने के कारण लोग फिजिकल एक्टिविटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved