जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Chanakya Niti : रिश्तों को मजबूत बनाए रखना है तो आचार्य चाणक्य की इन बातों को हमेशा याद रखें

डेस्क। हर व्यक्ति अच्छे रिश्ते चाहता है. जिसके लिए वो कई तरह के प्रयास करता है. फिर आपका रिश्ता चाहे पारिवारिक हो या व्यापारिक हो. अच्छे रिश्ते जीवन भर काम आते हैं. इनके सहारे व्यक्ति बड़ी से बड़ी मुश्किल आसानी से पार कर सकता है. इसलिए अच्छे रिश्तों को कभी कमजोर नहीं होने देना चाहिए बल्कि हर पल और मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के ग्रंथ नीति शास्त्र में रिश्तों को किस तरह से मजबूत रखा जाता है, इसके बारे में बताया गया है. अगर कोई व्यक्ति जीवन में मजबूत रिश्ता चाहता है तो इन नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं इन बातों के बारे में.

रिश्तों में सच्चाई और ईमानदारी
किसी भी व्यक्ति के लिए सबका प्यारा बने रहना आसान काम नहीं है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप झूठ का साहरा लेंगे. झूठ की बुनियाद पर टीके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चलते हैं. कई बार व्यक्ति को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. इसलिए हमेशा रिश्तों की बुनियाद सच्चाई और ईमानदारी होनी चाहिए.

बनाएं रखें विनम्रता
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति की भाषा में विनम्रता और मिठास होती है वह सबक हृदय का प्रिय होता है. मधुर वाणी वाले लोग किसी भी व्यक्ति के हृदय को परिवर्तित कर देते है. हमेशा मीठा बोले, ऐसे लोग जीवन में हमेशा सम्मानित होते हैं.

अंहकार को न आगे आने दें
अहंकार किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं होता है. इसकी वजह से रिश्तों में खटास आ जाती है. अहंकार मजबूत संबंधों में दरार डालने के काम करता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी व्यक्ति का अंहकार इतना नहीं होना चाहिए कि आपके रिश्ते खराब हो जाए.

रिश्तों में रखें गरिमा
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के प्रति मान- सम्मान रखना बहुत जरूरी होता है. हर रिश्ते में गरिमा रखना बहुत जरूरी होता है. कभी भी गुस्से या क्रोध में किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति अहंकार या गुस्से को त्याग कर दूसरों के प्रति प्यार और सम्मान का भाव रखता है. ऐसे लोगों को हमेशा साथ और प्यार मिलता है.

Share:

Next Post

इन्दौर में 9693 सैम्पलों की जांच में सिर्फ तीन पॉजिटिव, 77 ही रह गए उपचाररत मरीज

Mon Jul 12 , 2021
लगभग शून्य पर ही आ गया इंदौर में संक्रमण कोविड सेंटर में 14 मरीज तो सारे अस्पताल खाली इन्दौर। एक तरफ तीसरी लहर (Third Wave) का हल्ला मचाया जा रहा है, दूसरी तरफ लापरवाही भी बढऩे लगी। मगर फिलहाल तो आंकड़े बता रहे हैं कि इंदौर (Indore) में कोरोना संक्रमण (corona infection) लगभग समाप्त ही […]