बड़ी खबर

MP से लेकर UP तक बारिश, मौसम को लेकर IMD ने किया इन राज्‍यों को अलर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम (Season) ने अचानक करवट बदल ली है। देर रात तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) के साथ हल्‍की बारिश हुई से मौसम में ठंडक घुल गई है।

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यानी 9 मार्च के लिए उपरोक्त राज्यों में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। झारखंड में भी बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।



मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन निचले स्तरों पर विदर्भ और छत्तीसगढ़ होते हुए गोवा से झारखंड तक फैली हुई है।

अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। जयपुर वेदर सेंटर के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है, जबकि एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

पक्षिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मध्य यूपी के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी आईएमडी ने जताई है। राजधानी दिल्ली में भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है। बिहार में भी बादल छाए रहेंगे और तेज हवांए चल सकती हैं। अगले 24 घंटे के दौरान बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Share:

Next Post

जगदीप धनखड़ के पर्सनल स्टाफ के संसदीय समितियों में नियुक्त पर भड़का विपक्ष, बोले- यह विचित्र कदम

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के एक फैसले से विपक्ष (Opposition) भड़का हुआ है। जगदीप धनखड़ ने अपने निजी स्टाफ (personal staff) के 8 सदस्यों राज्यसभा सचिवालय (Rajya Sabha Secretariat) के दायरे में आने वाली 20 समितियों में नियुक्त किया है। राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी आमतौर पर संसदीय […]