खेल बड़ी खबर

BCCI की अहम मीटिंग आज, रोहित की कप्‍तानी और राहूल द्रविड़ को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आज एक अहम अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है. यह बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअली होगी. भारतीय टीम (Indian team) का हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन रहा था. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के हाथों 10 विकेट से हारी थी. तभी से माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है.

कप्तान के अलावा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर भी बड़ा अपडेट आ सकता है. द्रविड़ की कोचिंग पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इस बीसीसीआई की बैठक में इन दोनों ही मामलों को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है.


बैठक में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी रहेगा बड़ा मुद्दा
ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (all-rounder hardik pandya) को भारतीय टी20 टीम का फुलटाइम कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम को अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घर में ही खेलनी है. इस सीरीज से ही पंड्या को कप्तानी का चार्ज दिया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की मीटिंग में यह कप्तानी और कोच वाला मामला काफी अहम होने वाला है.

इनके अलावा बीसीसीआई को नई सेलेक्शन कमेटी भी नियुक्त करनी है. ऐसे में इस मीटिंग में इसको लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है. साथ ही अगले साल के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का भी ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में देखना ये भी होगा कि नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से कौन बाहर हो सकता है और किस नए प्लेयर को इसमें जगह मिल सकती है.

वनडे वर्ल्ड कप भी नए कप्तान के नेतृत्व में हो सकता है?
अपेक्स काउंसिल की इस बैठक में शामिल होने वाले एक सीनियर अधिकारी के हवाले से इंसाइडस्पोर्ट ने लिखा, ‘बतौर एजेंडा कई सारे टॉपिक होने वाले हैं. हां, टी20 वर्ल्ड कप रीव्यू कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं था, लेकिन अध्यक्ष चाहते हैं कि इस पर भी चर्चा हो. ऐसे में यह भी अहम एजेंडा होगा.

अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि अगला टी20 वर्ल्ड कप दो साल बाद है. जबकि हमें वनडे वर्ल्ड कप (2023) पर फोकस करना है, लेकिन हमें जल्दी शुरुआत करनी होगी. चाहे वह नए कप्तान के नेतृत्व में हो या रोहित के. इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं.’

मीटिंग में यह मुद्दे रहेंगे सबसे खास….
स्प्लिट कोचिंग (स्पेशली टी20 के लिए)
स्प्लिट कप्तानी (हार्दिक पंड्या को कप्तानी देकर रोहित से हटने के लिए कह सकते हैं)
टी20 वर्ल्ड कप का रीव्यू
वर्तमान कोचों की समीक्षा
सेलेक्शन कमेटी रोटेशन पॉलिसी
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट

Share:

Next Post

प्रशांत भूषण ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही न्यायपालिका की ब्लैकमेलिंग की बात

Wed Dec 21 , 2022
मुम्बई। सीनियर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने मंगलवार को केंद्र सरकार (central government) पर गंभीर आरोप (serious allegation) लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायाधीशों की कमजोरियों का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल (investigative agencies use) कर रही है और उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) कर रही है। भूषण ने समाजवादी […]