बड़ी खबर

प्रशांत भूषण ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही न्यायपालिका की ब्लैकमेलिंग की बात

मुम्बई। सीनियर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने मंगलवार को केंद्र सरकार (central government) पर गंभीर आरोप (serious allegation) लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायाधीशों की कमजोरियों का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल (investigative agencies use) कर रही है और उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) कर रही है। भूषण ने समाजवादी नेता बापूसाहेब कालदाते की स्मृति में औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने दावा किया कि संविधान के तहत स्वायत्तता प्राप्त संस्थानों पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।


प्रशांत भूषण ने कहा कि जब सरकार को लगता है कि एक जज (न्यायाधीश के पद के लिए उम्मीदवार) अपनी बोली नहीं लगाएगा तो वह ऐसे जस्टिस को नियुक्त करने की अनुमति नहीं देती है। भूषण ने कहा कि इससे पहले न्यायाधीशों को रिटायर्ड होने के बाद आयोगों या अन्य निकायों में नियुक्तियों की पेशकश निर्णय प्रभावित करने के लिए की जाती थी।

‘न्यायाधीशों की तैयार हो रही फाइल’
वकील प्रशांत भूषण ने कहा, ‘इस सरकार ने एक नया तरीका अपनाया है। सभी न्यायाधीशों पर एक फाइल तैयार करें। आईबी, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों से न्यायाधीशों या उनके रिश्तेदारों की कमजोरियों का पता लगाने के लिए कहें। अगर ऐसी कोई कमजोरी सामने आती है तो उस जानकारी का इस्तेमाल उस जस्टिस को ब्लैकमेल करने के लिए करें… यह अब हो रहा है।’

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति को भारतीय न्यायपालिका पर अपने विचार रखने का अधिकार तब तक है, जब तक वे प्रामाणिक हैं और सम्मानजनक तरीके से व्यक्त किया गया हो। जस्टिस प्रतीक जालान मंगलवार को अभिजीत अय्यर मित्रा की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट को बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने न्यायपालिका के पक्षपातपूर्ण और गैर-जवाबदेह होने संबंधी उनके रीट्वीट का संज्ञान लिया।

Share:

Next Post

मनोज मुंतशिर के बिगड़े बोल, कहा-‘विदेशी मां से पैदा पुत्र राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता’

Wed Dec 21 , 2022
मुंबई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में तवांग (Tawang) में भारत-चीन सैनिकों (Indo-China soldiers Clash) के बीच झड़प को लेकर भारतीय सैनिकों की पिटाई (beating of indian soldiers) वाला बयान दिया था। इस पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अब इस […]