नई दिल्ली! कभी कभी मां-बाप (Mother Father) अपने बच्चों की भलाई करने के चक्कर में उन्हें ऐसा टॉर्चर (torture) करने लगते हैं कि जो वे सोचते हैं वह नहीं हो पता, बल्कि उलटा हो जाता है, हालांकि यह सच है कि माता-पिता (Parents) से ज्यादा आपको दुनिया में कोई और प्यार नहीं कर सकता, लेकिन चीन (China) एक मामला आया जहां एक मां ने बच्ची की हाइट बढ़ाने के लिए टॉर्चर करना शुरू कर दिया। खबर के अनुसार मां ने बच्ची को इतना टॉर्चर किया कि उसके घुटने खराब हो गए।
हद तो यह तक हो गई कि लंबाई बढ़ाने के चक्कर में मां ने किसी डॉक्टर से सलाह भी नहीं ली, बल्कि सुनी-सुनाई बात पर यकीन कर बेटी को रस्सी कुदवाती रही। शुरुआत में वो बच्ची को 1000 बार रस्सी कूदने के लिए कहती थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा मां ने दिन में 3000 स्किपिंग तय कर दीं। बताया जा रहा है कि मां का बच्ची के साथ ये टॉर्चर लगातार 3 महीने तक चला। इसके बाद बच्ची के घुटने जवाब दे गए तब जाकर मां उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को ट्रैक्शन एपोफिसिटिस (Traction Apophysitis) हो चुका है। अब चीन की इस महिला के पास पछताने के अलावा कोई चारा नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved