इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: फिनिक्स सिटी में म्यूजिक टीचर ने लिया कमरा, फिर कर ली खुदुकुशी

इंदौर। फिनिक्स सिटी (Phoenix City) में रहने वाले म्यूजिक टीचर (Music Teacher) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। लसूडिया पुलिस (Lasudia Police) ने बताया कि 39 साल के कुणाल पिता दिलीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कुणाल ने फिनिक्स टाउनशिप में ही एक नया घर किराए से लिया था जिसमें वह सामान शिफ्ट कर रहा था। अभी तक हारमोनियम और भगवान का मंदिर ही नए घर में शिफ्ट किया। कल उसकी पत्नी मंदिर गई थी इस बीच वह सामान शिफ्ट करने का कहकर नए घर में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मकान मालिक ने देखा तो फंदे पर लटका था कुणाल

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक कुणाल (39) पुत्र दिलीप सिंह चौहान निवासी फीनिक्स सिटी का शव गुरुवार देर शाम एक घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। कुणाल निजी स्कूल में पर कई सालों से काम कर रहे थे। परिवार में पत्नी ओर तीन बच्चे हैं। रिश्तेदार राहुल ने बताया कि एक दिन पहले कुणाल ने नया रूम किराये से लेने को लेकर बात की थी। गुरुवार को वहां सामान शिफ्ट करना था। वह स्कूल से छुट्‌टी कर यहां सामान रख रहे थे। कमरे पर जाने के बाद वापस पुराने वाले घर नहीं आए। जिसके बाद मकान मालिक के यहां से उन्हें देखा तो वह फंदे पर लटके मिले। इसके बाद परिवार को जानकारी दी।

 3 साल पहले हुई पिता की मौत
कुणाल के पिता की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में भाई, भाभी और मां है। बताया जाता है साथ रहने के दौरान परिवार में आपसी बातचीत हुई थी। इसके बाद कुणाल ने अलग होने का मन बनाया था। वह संभवत: इसी बात से दुखी था। परिवार के मुताबिक अभी किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य परेशानी बात सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के बाद और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस को सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति पड़ी भारी, पार्टी में विरोध शुरू, भाजपा को मिला घेरने का मौका

Fri Aug 25 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर सत्ता वापसी के प्रयास में जुटी कांग्रेस (Congress) भाजपा के हिंदुत्व कार्ड का मुकाबला सॉफ्ट हिंदुत्व (hindutva) से करने की रणनीति बना रही है। लेकिन कांग्रेस का यही सॉफ्ट हिंदुत्व पार्टी में कलह का कारण बन रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा […]