
डेस्क: ईरान एक ऐसा देश है जहां महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त कानून बने हुए हैं. ईरान में महिलाओं को सिर पर स्कार्फ पहनना और पूरे, ढीले-ढाले कपड़ा पहनना अनिवार्य है. इस कानून के बावजूद हाल ही में एक मामला सामने आया जहां महिला ने प्रोटेस्ट करने के लिए पब्लिक प्लेस पर कानूनों का उल्लंघन करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए.
महिला छात्र के साथ तेहरान आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और रिसर्च में हादसा हुआ है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, नैतिक पुलिस (बासिज मिलिशिया) ने महिला को परेशान किया और उसका हिजाब और कपड़े फाड़ दिए. इसी के बाद महिला ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट किया. वहीं, एक और मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि महिला ने ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं पहने थे इसी के चलते नैतिक पुलिस ने उसको चेतावनी दी और महिला ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया.
महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट करने बैठ गई. महिला यूनिवर्सिटी के आस-पास सड़कों पर घूमने लगी. इसी के बाद ईरानी अधिकारियों ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया. ईरान की एक मीडिया अमीर कबीर ने दावा किया कि महिला के साथ गिरफ्तारी के दौरान मारपीट की गई.
वहीं, ईरान की रूढ़िवादी फार्स समाचार एजेंसी ने कहा, छात्र ने क्लास में “अनुचित कपड़े” पहने थे और ड्रेस कोड का पालन करने के लिए सुरक्षा गार्डों ने उसको चेतावनी दी थी. चेतावनी दिए जाने के बाद महिला ने अपने “कपड़े उतार दिए”. “गवाहों” का हवाला देते हुए, इसने कहा कि सुरक्षा गार्डों ने छात्र के साथ “शांति से” बात की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved