
दुर्ग। दुर्ग जिले में कोरोना से हो रही लगातार मौतों के कारण भयावह स्थिति निर्मित हो गई है। मृतकों के परिजनों ने जानकारी दी है कि मरच्यूरी में लाशों को रखने की जगह नहीं है। बेसिन के पास लाशें रखी गई हैं।
जानकारी मिली है कि अभी प्रशासन ने आज हो रही मौतों के आंकड़े अधिकृत रूप से जारी नहीं किए हैं। अभी तक लगभग 20 लाशें मरच्यूरी पहुंच चुकी हैं, लेकिन उन्हें रखने के लिए जगह कम पड़ रही हैं।
ज्यादातर मृतकों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। दुर्ग और भिलाई में कोरोना को लेकर स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। गौरतलब है कि इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर गहरा मंथन शुरू कर दिया है। लगातार मंत्रियों, अफसरों, समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठकें जारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved