जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना काल में बच्‍चों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, इम्‍युनिटी होगी मजूत


कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी महामारी के चलते देशभर में मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉक्टर हमेशा वायरस के संक्रमण(Infection) से बचने के लिए इम्यून सिस्टम मजबूत करने की सलाह देते हैं। इससे बदलते मौसम (Changing seasons) में फ्लू के संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है। इस मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। लापरवाही बरतने पर बच्चे बीमार हो सकते हैं। अगर आप अपने बच्चों की इम्‍यूनिटी बढ़ाना चाहते हैं, तो डाइट में इन चीजों को चीजें दें-

जूस पिलाएं
डॉक्टर इम्यून सिस्टम मजबूत (Immune System Strong) करने के लिए विटामिन-सी (vitamin C) युक्त फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। इसके लिए बच्चों को ताजे फलों और सब्जियों का जूस दे सकते हैं। आप चाहे तो अपने बच्चों को संतरे, गाजर, तरबूज, कीवी और चुकदंर का जूस दे सकते हैं।



गमी बियर्स दें
बाजार में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई प्रकार के Gummy bears उपलब्ध हैं, जो बच्चों के लिए परफेक्ट होते हैं। इसका स्वाद यमी होता है। साथ ही यह बच्चों को आकर्षित करता है। Gummy bear कई फ्लेवर्स में उपलब्ध हैं। इसमें चीनी, ग्लूकोज सिरप, स्टार्च, साइट्रिक एसिड और जिलेटिन पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। हालांकि, बच्चों को देने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

कुकीज दें
बच्चे कुकीज को खूब पसंद करते हैं। आप घर पर ही कुकीज तैयार कर अपने बच्चों को दे सकते हैं। इसके लिए कुकीज को इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले चीजों से तैयार करें। इसे काजू, अखरोट (Walnut) , कद्दू के बीज, अलसी, अदरक, गुड़, दालचीनी, सौंफ, काली मिर्च, हल्दी और शहद (Honey) मिलाकर तैयार कर सकते हैं।

कैंडीज दें
बच्चे मिठाई (sweet)और कैंडी खूब पसंद करते हैं। बाजार में इम्युनिटी बढ़ाने वाले कैंडीज मिलते हैं। इनमें विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। बच्चों को रोजाना सीमित मात्रा में कैंडीज जरूर दें।

नोट: उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्य सूचना उद्देश्‍य के लिए हैं। अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित या परेशान हैं तो इस पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें ।a

Share:

Next Post

अब 31 मई तक नहीं सस्पेंड रहेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, DGCA ने लिया फैसला

Fri Apr 30 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Passenger Flights) का सस्पेंशन 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बाद उड़ानों […]