बड़ी खबर

अब 31 मई तक नहीं सस्पेंड रहेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, DGCA ने लिया फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Passenger Flights) का सस्पेंशन 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बाद उड़ानों को संचालित किया जा सकता है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आदेश जारी किया है कि 31 मई 2021 की रात 11।59 बजे (भारतीय समय) तक निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री सेवाएं निलंबित रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर मामले के आधार पर अनुमति दी जा सकती है।

पिछले साल कोरोनो महामारी की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद उड़ानों का संचालन बंद हो गया था और करीब दो महीन बाद फिर शुरू हुआ तब विमानन नियामक ने एयरफेयर कैप लगा दिया था। फरवरी में DGCA ने न्यूनतम प्राइस बैंड पर 10 प्रतिशत और मैक्सिमम प्राइस बैंड पर 30 प्रतिशत की लिमिट बढ़ा दी थी।

Share:

Next Post

Permit Surrender कर Tax में छूट ले सकेंगे Bus Operator

Fri Apr 30 , 2021
प्रदेश के सभी बस ऑपरेटरों को सरकार ने दी राहत भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) के परिवहन विभाग ने कोरोना (Corona) काल में बसों का संचालन नहीं करने वाले बस ऑपरेटरों (Bus Operators) का राहत देते हुए उनके परमिट सरेंडर (Permit surrender) कर टैक्स (Tax) में छूट देने की घोषणा की है। कोरोना (Corona) के […]