• img-fluid

    भिंड के युवक को इनकम टैक्स ने भेज दिया 113 करोड़ का नोटिस

  • April 06, 2023

    भिंड (Bhind) । एक युवक को इनकम टैक्स विभाग (income tax department) ने 113 करोड रूपए का नोटिस भेज दिया जिससे युवक के होश उड़ गए। मामला मध्य प्रदेश (Bhind MP ) के भिंड के मिहौना का है जहां के रहने वाले रवि गुप्ता (Ravi Gupta) को 113 करोड़ रुपए का नोटिस (IT Notice) मिला है। नोटिस के अनुसार, व्यक्ति के खाते में 2011-12 के दौरान किए गए लेनदेन से संबंधित है। इससे पहले भी इसी युवक को साढ़े तीन करोड़ रुपए का नोटिस दिया जा चुका है। रवि गुप्ता के साथ ही उनके साथ काम करने वाले उनके दो और साथियों को भी इसी तरह का नोटिस आया है।

    इससे पहले भी रवि गुप्ता को साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया जा चुका है। बात 2019 की है जब रवि को आयकर विभाग की तरफ से पहला नोटिस मिला था। तब गुप्ता से 2011-12 में किए गए कथित ट्रांजैक्शन के लिए साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया गया था।.



    नोटिस मिलने के बाद पीएम मोदी के ऑफिस द्वारा इसकी जांच भी की गई थी। गु्प्ता ने इस मामले में सीबीआई और ईडी में भी शिकायत दर्ज कराई थी। गुप्ता का कहना है कि जब इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं तो इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। गुप्ता इस बात से हैरान भी हैं।
    इस संबंध में रवि गुप्ता का कहना है कि 2011-12 के दौरान वह इंदौर में एक बीपीओ के साथ काम कर रहे थे। उन्हें महज 7,000 रुपये महीने का वेतन मिलता था। जनवरी 2020 में टीओआई की रिपोर्ट के बाद, पीएमओ ने इस मामले को वित्त मंत्रालय को भेज दिया था, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को भेज दिया गया था। बैंक ने गुप्ता को बरी करते हुए एक रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन 28 मार्च को एक नया नोटिस जारी किया गया है। पिछले पांच सालों से रवि गुप्ता इस मामले को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं।

    रवि गुप्ता के अलावा उसी बीपीओ के उनके दो सहयोगियों कपिल शुक्ला और खंडवा के प्रवीण राठौर – को 2011-12 के लिए समान आई-टी नोटिस प्राप्त हुए हैं। राठौर के नाम से उनके पैन कार्ड से खोले गए खाते से 290 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया था। एक हीरा फर्म द्वारा खाते से 95 करोड़ रुपये, 47 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये के तीन लेन-देन किए गए।

    Share:

    भाजपा में रूठे नेताओं को मनाने की मनुहार शुरू

    Thu Apr 6 , 2023
    भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में उन नेताओं की पूछपरख बढऩे वाली है, जो हाशिए पर चले गए हैं या उन्हें संगठन ने घर बैठा दिया है। संगठन से नाराज चल रहे इन नेताओं को मनाने के लिए संगठन ने 3 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष समेत 14 नेताओं को प्रदेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved