खेल

Ind vs SA : पहला टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

तिरुवनंतपुर। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के भारत दौरे (India tour) की शुरुआत 28 सितंबर को होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (T20 International matches) से होने जा रही है। मेहमान टीम भारत ने तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। दूसरी तरफ टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज भारत को घर में कड़ी टक्कर देना चाहेगी।


भारत का टॉप ऑर्डर अच्छी लय में है। रोहित, विराट और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में हैं। वहीं हार्दिक और अक्षर टीम को सही संतुलन प्रदान कर रहे हैं। हर्षल और भुवनेश्वर को अभी टॉप गियर में आना बाकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

संभावित एकादश: रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, भुवनेश्वर, बुमराह, चहल और हर्षल।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा लंबी चोट के बाद टीम की अगुवाई के लिए वापसी कर रहे हैं। रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर और एडेन मार्कराम अच्छी फॉर्म में हैं। कगिसो रबाडा और शम्सी के नेतृत्व में गेंदबाजी भी अच्छी है। भारत में दक्षिण अफ्रीका का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसका टीम मनोवैज्ञानिक लाभ लेना चाहेगी।

संभावित एकादश: डी कॉक, बावुमा, हेंड्रिक्स, मार्कराम, मिलर, स्टब्स, पार्नेल, रबाडा, एनगिडी/नॉर्टजे, शम्सी और महाराज।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 20 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 11 और दक्षिण अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच नौ बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत केवल तीन मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। आखिरी बार दोनों ने जून 2022 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो ड्रॉ (2-2) रही थी।

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2022 से पहले अपनी आखिरी टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। भारत ने अपनी पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है और इस लय को आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 क्रमशः 02 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को खेले जाने हैं। सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना तय है। टी-20 सीरीज के बाद 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।

Share:

Next Post

जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार, कंपनी जल्द शुरू करेगी परिचालन

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली/मुंबई। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (Private sector airline) जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है। इसके लिए विमानों को पट्टे (leasing planes) पर लेने के लिए विमान विनिर्माताओं और पट्टेदारों के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आने वाले हफ्तों में […]