बड़ी खबर

देश में 24 घंटों में आए Corona के 3.43 लाख से ज्यादा मामले, चार हजार लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख,43 हजार,144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से चार हजार लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,44 हजार,776 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,40 लाख,46 हजार,809 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,62 हजार,317 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,04 हजार,893 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़ ,79 हजार ,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। इससे रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.50 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 13 मई को 18 लाख,75 हजार,515 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 31 करोड़,13 लाख,24 हजार ,100 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

कोरोना काल में किसानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, गेहूं की बिक्री का सीधे बैंक खातों में भुगतान शुरू

Fri May 14 , 2021
  ई दिल्ली। पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के किसानों (Farmer) ने अपने गेहूं की बिक्री के एवज में सीधे अपने बैंक खातों (Bank Accounts) में भुगतान प्राप्त करना शुरू कर दिया है. अब देशभर में डीबीटी (Direct Benefit Transfer-DBT) लागू कर दिया गया है. इससे रबी खरीद वर्ष 2021-22 के दौरान, मिशन वन नेशन, […]